मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों की लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने 25 साल की एक महिला की हत्या कर दी जबकि उसके पति को मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि जबलपुर शहर में लुटेरों के हमले में महिला की मौत हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शहर के मढ़ोताल इलाके में उस समय हुई जब दंपति शनिवार रात कार में यात्रा कर रहे थे. मढ़ोताल पुलिस थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने कहा कि दो मोटरसाइकिलों पर चार लोगों ने दंपति की कार को रोक लिया और खिड़कियों के शीशे तोड़कर कर उन पर हमला कर दिया.
दो लोगों ने गाड़ी चला रहे शुभम चौधरी (28) के सिर पर वार किया जबकि अन्य दो लुटेरों ने उनकी पत्नी रेशमा चौधरी के गहने और पर्स छीन लिए. जब रेशमा ने इस लूटपाट का विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया.
अधिकारी ने बताया कि उसके बेहोश हो जाने के बाद वे वहां से चले गए. अधिकारी ने बताया कि उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.