MP News: छतरपुर जिले के रावपुर गांव में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. दो मृतक बच्चे सगे भाई हैं और तीसरा बच्चा भी रिश्ते का भाई है. तीन मौतों के बाद परिवार में मातम का माहौल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि इस घटना में रितिक अनुरागी (5), केसरी लाला अनुरागी (6) और 8 साल के विजय अनुरागी की मौत हुई है.
उधर, उत्तर प्रदेश के जालौन में पिकनिक मनाने के लिए नदी पर गए 5 दोस्तों की नदी में डूबकर मौत हो गई. एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने पांचों युवकों के शवों को बरामद कर लिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उरई कोतवाली इलाके की चुर्खी रोड के रहने वाले दोस्त अनुभव बुंदेला (17) , कनिष्क (16) , शिवा (17) , कोमेश (18) और हेमंत यादव (17) पिकनिक मनाने के लिए जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र में स्थित सला घाट पहुंचे थे. बेतवा नदी में सभी लोग नहा रहे थे, तभी नहाते समय एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया था. उसे बचाने के प्रयास में बाकी चारों दोस्त भी नदी की धारा में आकर फंस गए थे और गहराई में चले जाने के कारण डूब गए थे. काफी देर होने के बाद जब पांचों लड़के कहीं नजर नहीं आए और नदी किनारे लड़कों की गाड़ियां और कपड़े के साथ जूते चप्पल दिखाई दिए थे तो वहां मौजूद लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए आसपास के लोगों को सूचना दी.
मगर कुछ भी पता न चलने पर इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण चाहर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद कनिष्क और अनुभव के शव को बरामद कर लिया जबकि कुछ ही देर बाद अनुभव, उमेश और अंत में हेमंत का भी शव बरामद हो गया.