मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण और महिला सम्मेलन में शामिल होने आए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाएगी और इससे सामाजिक क्रांति आएगी. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं को संकल्प दिलाया कि वे अपने भाई का साथ देंगी.
बैतूल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 650 करोड़ रुपए की लागत के ढाई सौ विकास कार्यों का भूमि पूजन किया. इसी के साथ 28 करोड़ 19 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. इन सड़क, अस्पताल, बिजली उपकेंद्र शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आजीविका मिशन की बहनों ने सूत से बनी 101 फीट लंबी राखी बांधकर उनका आभार व्यक्त किया.
महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी बेटी के बाद अब लाडली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाया जाएगा. जब महिलाएं सशक्त बनेगी तो सामाजिक क्रांति आएगी. पहले महिलाओं को पंचायत और नगरीय निकायों में 50% आरक्षण दिया था अब पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने आवासीय भूमि हीन हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए और कहा कि प्रदेश में जिन लोगों के पास जमीन नहीं है और उनका खुद का घर नहीं बन पा रहा है, ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री आवासी भू-अधिकार पत्र का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सोच है कि कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे. सरकार उनके लिए आवासीय भूखंड देने के लिए योजना चला रही है.
मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट को लेकर कहा कि पेसा एक्ट को जमीन पर लाया जाएगाय. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही डीएफओ को बुलाकर पेसा एक्ट की जानकारी ली और पूछा कि तेंदूपत्ता संग्राहक के लिए ट्रेनिंग दी गई है और अनुबंध किए गए हैं कि नहीं? डीएफओ ने बताया 26 गांव में तेंदूपत्ता खरीदी के लिए अनुबंध किए गए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने नई शराब नीति को लेकर कहा कि अब अहाते बंद कर दिए गए हैं सड़क और पार्क में भी कोई शराब नहीं पिएगा, बोतल लेकर घर जाओ. उन्होंने बहनों से कहा कि डंडा लेकर तैयार रहना. उन्होंने कहा कि नई शराब नीति से काफी सुधार होगा.
मुख्यमंत्री ने मंच से बैतूल को कई सौगातें दीं. उन्होंने कहा कि बैतूल में ताप्ती कॉरिडोर बनेगा और सारणी में पावर प्लांट लगेगा. इसके अलावा पेयजल स्वास्थ्य से लेकर कई अन्य योजनाओं की सौगात बैतूल वासियों को मिली है. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री से कमलनाथ को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले वह अपना घर देखें. उनकी पार्टी की जैसी हालत है वह वैसा ही बयान देते हैं. बता दें कि बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से 40 हजार से ज्यादा महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं. बड़ी संख्या में पुरुष और भाजपा कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे.