scorecardresearch
 

MP के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 युवकों के शव, घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक घर के सेप्टिक टैंक से शनिवार को चार शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि चारों मृतक दोस्त थे और नए साल के मौके पर एक जनवरी को पार्टी करने के लिए अपने-अपने घर से निकले थे.

Advertisement
X
 (प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक घर के सेप्टिक टैंक से चार शव मिले हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम  मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस का कहना था कि शनिवार को युवकों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद सैप्टिक टैंक खोला गया. उसमें चार युवकों के शव मिले हैं. घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. 

बताया जा रहा है कि चारों युवक दोस्त थे और नए साल के मौके पर एक जनवरी को पार्टी मनाने के लिए अपने घर से निकले थे. फिलहाल, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement