scorecardresearch
 

नए साल पर मध्य प्रदेश में भी बड़ा सड़क हादसा, चार लोगों की गई जान

मध्य प्रदेश में नए साल के मौके पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर बेलारी के पास एक परिवार के सदस्यों को ले जा रही एसयूवी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरी घटना सीहोर में हुई. उसमें भी दो लोगों की जान चली गई और 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि सोमवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर और सीहोर जिलों में दो सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें चार लोगों की जान चली गई.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे, जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, मंदसौर में सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर बेलारी के पास एक परिवार के सदस्यों को ले जा रही एक एसयूवी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई.

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई और परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों का इलाज मंदसौर के जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

भेरुंदा पुलिस थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि सीहोर जिले में देर रात करीब एक बजे भेरुंदा-गोपालपुर रोड पर एक एसयूवी पलट गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

मृतकों की पहचान अभिषेक गुर्जर (24) और राजेंद्र पवार (25) के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि नए साल के मौके पर झारखंड के जमशेदपुर में भी भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें 6 दोस्तों की जान चली गई. ये सभी लोग होटल में न्यू ईयर की पार्टी मनाकर घर लौट रहे थे.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement