मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पुरेना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन बिल्डिंग की स्लैब गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की.
दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब सीमेंट फैक्ट्री में एक निर्माणाधीन इमारत की छत (स्लैब) अचानक गिर गई. निर्माण कार्य में लगे मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 15 अन्य घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) साईं कृष्ण एस थोटा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुष्टि की कि चार लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- MP: पन्ना के सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 50 घायल
सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों में से तीन मजदूर बिहार के थे, जबकि एक सिमरिया (मध्य प्रदेश) का बताया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पवई के विधायक प्रहलाद लोधी, सागर कमिश्नर और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को प्राथमिकता दी और फंसे हुए मजदूरों को निकालने में तेजी दिखाई.
विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और कुल चार मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतकों के परिजनों को 18-18 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
मृतकों के परिजनों को मुआवजा और जांच के आदेश
एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने कहा कि घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 घायल हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन मृतकों के परिजनों से लगातार संपर्क में हैं और उन्हें उचित राहत और मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं.