scorecardresearch
 

उज्जैन व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% छूट, अभी सिर्फ ग्वालियर में मिलती थी

Ujjain News: वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन से स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी. उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने और मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद वाहन विक्रय कर सकेंगे. 

Advertisement
X
नए वाहनों पर मिलेगी रोड टैक्स में 50% तक छूट मिलेगी.
नए वाहनों पर मिलेगी रोड टैक्स में 50% तक छूट मिलेगी.

मध्य प्रदेश के उज्जैन व्यापार मेले में भी अब ग्वालियर मेले की तरह वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% तक छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में गैर- परिवहन यानों और हल्के परिवहन यानों के विक्रय पर जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. 

Advertisement

सरकार के फैसले के अनुसार, वाहनों का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन से स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी. उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने और मेला प्रांगण में अपनी भौतिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद वाहन विक्रय कर सकेंगे. 

PSC में दो सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में 1 अध्यक्ष एवं 4 सदस्यों सहित कुल 5 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य कार्यरत हैं. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में सदस्यों के दो रिक्त पद पर चयन समिति की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में डॉ. एच.एस. मरकाम, सहायक प्राध्यापक (दंत रोग), मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार कोष्टी, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर को सदस्य नियुक्त करने का अनुमोदन मंत्रि-परिषद ने किया.

Advertisement

दो नए विश्वविद्यालय खुलेंगे 

कैबिनेट की ओर से मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक- 2024 के माध्यम से मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन की स्वीकृति दी गई है. संशोधन अनुसार नए क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय अंतर्गत खरगोन और अन्य जिले तथा नए तात्या टोपे विश्वविद्यालय अंतर्गत गुना-अशोकनगर सहित अन्य जिलों के महाविद्यालयों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement