scorecardresearch
 

मामा की शादी में आए भांजे पर गिरा 65 KG के लोहे का गेट, मासूम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ा

ग्वालियर में एक 7 साल के मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है मासूम अपने मामा की शादी में शामिल होने आया था. तभी अचानक उस पर 65 किलो का लोहे का गेट गिर गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर मामा की शादी में शामिल होने गए एक 7 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मासूम पर लोहे का गेट गिरा जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.  तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. बच्चे के माता-पिता बेसुध हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और मामले की जांच शुरू की.  

Advertisement

यह घटना महाराजपुरा खेरिया क्रेशर गांव में हुई. घर में मामा के शादी की तैयारी चल रही थी. मासूम लोहे का गेट पर पैर रखकर झूला झूल रहा था. तभी अचनाक लोहे का गेट मासूम अजय पर गिर गया. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई और घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. इस हादसे के बाद परिजनों ने टैंट हाउस संचालक पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.   

मासूम पर गिरा 65 किलो का गेट

बताया जा रहा है कि लोहे के गेट का वजन 65 किलो था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर डीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि शनिवार को मामा प्रदीप पाल की बारात  थी. बारात ढबका से ग्वालियर शहर के सिरोल थाना स्थित हुरावली इलाके में आई थी. मामा की बारात में 7 साल का मासूम अजय भी आया था.

Advertisement

मामा की शादी में शामिल होने आया था मासूम

बारात हुरावली के एक आधे अधूरे जनमासे में ठहराई गई थी. सभी लोग बारात चलने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान मासूम लोहे के गेट पर झूला झूल रहा था. अचानक भारी भरकम गेट सात सामने के मासूम लड़के पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement