scorecardresearch
 

MP: सुरक्षाकर्मी को पीट कर बाल सुधार गृह से 8 बच्चे हुए फरार, रेप और हत्या का है आरोप

मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 बच्चे बाल सुधार गृह से सुरक्षाकर्मियों को पीट कर फरार हो गए. इन सभी बच्चों पर रेप और हत्या जैसे कई संगीन आरोप हैं. अब पुलिस भागे हुए बच्चों की तलाश में जुट गई है. इन्हें पहले सुरक्षाकर्मी को पीटा था फिर ताला तोड़कर भाग गए.

Advertisement
X
बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार
बाल सुधार गृह से 8 बच्चे फरार

मध्य प्रदेश के इंदौर में बाल सुधार गृह से एक बार फिर 8 बच्चे फरार हो गए. बच्चों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और फिर ताला तोड़कर भाग निकले. बच्चों के भागने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में जुट गई. 

Advertisement

हालांकि बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने को लेकर यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है. दरअसल हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद बाल सुधार गृह में 8 बच्चों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया और मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए. 

बताया जा रहा है कि जो बच्चे भागे हैं उसमें चार भिंड के, तीन उज्जैन और एक इंदौर का बच्चा है. जो बच्चे बाल सुधार गृह से भागे हैं उन पर हत्या, लूट, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं. 

बाल सुधार गृह से बच्चों के भागने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर मौजूद पुलिस को बच्चों के भागने की सूचना दे दी गई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

वहीं बच्चों के फरार होने को लेकर बाल सुधार गृह के चौकीदार सचदेव सिंह ने बताया कि हमने जैसे गेट खोला, हमारे ऊपर हमला हो गया. सभी लड़कों ने मारा और ताला तोड़कर भाग गए. ये सभी अरोपी हैं और हमने इन्हें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो भाग गए.


 

Advertisement
Advertisement