मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बाल संप्रेक्षण गृह से आठ किशोर अपराधी सुरक्षा गार्ड पर हमला कर फरार हो गया. घटना सोमवार रात गोकलपुर इलाके में स्थित सुधार गृह में हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार किशोरों की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात आठ नाबालिग अपराधियों ने सुधार गृह के सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया. इसके बाद उन्होंने गार्ड को लोहे के ताले से सिर पर मारा, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उन्होंने गार्ड से चाबी छीन ली और सुधार गृह का गेट खोलकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि फरार हुए आठ किशोरों में से सात जबलपुर जिले के निवासी हैं. ये सभी विभिन्न आपराधिक मामलों में सुधार गृह में रखे गए थे.
ये भी पढ़ें- MP: जबलपुर में सड़क पर दौड़ाकर की थी 4 लोगों की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रांझी पुलिस थाना में सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर आठों किशोर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है, जब सुधार गृह से किशोर अपराधी फरार हुए हों. इससे पहले भी कई बार सुरक्षा व्यवस्था की खामियों के चलते नाबालिग अपराधी भागने में सफल रहे हैं. पुलिस की टीम फरार अपराधियों की तलाश कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.