scorecardresearch
 

चीता ज्वाला के शावकों को रास आ रही आजादी... कूनो नदी में मस्ती करते मां और बच्चों की मनमोहक तस्वीर कैमरे में हुई कैद

Kuno के खुले जंगल में कुल 12 चीते विचरण कर रहे हैं. इनमें आग,वायु और धीरा अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं. ज्वाला के शावक जंगल में सक्रिय हैं, और मां के साथ उछल-कूद कर रहे हैं. मादा चीता आशा भी अपने शावकों से दूर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रही है.

Advertisement
X
कूनो पार्क प्रबंधन ने शेयर की चीतों की फोटो.
कूनो पार्क प्रबंधन ने शेयर की चीतों की फोटो.

देश की धरा पर बने चीतों के इकलौते घर यानी मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में पिछले दिनों मां ज्वाला के साथ छोड़े गए 4 शावकों को अब खुले जंगल में आजादी रास आ रही है. यही वजह है कि मां के साथ उसके चारों शावक ओपन रेंज में खूब फर्राटा भर रहे हैं.

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में बुधवार को मादा चीता ज्वाला अपने चारों शावकों के साथ सैर पर निकली. कूनो पार्क प्रबंधन ने इस चीता परिवार की एक तस्वीर जारी की. देखा जा सकता है कि चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ नदी में खड़ी है. ज्वाला ने रिलीज के दूसरे ही दिन अपने शावकों के साथ चीतल का शिकार किया. यह शिकार शावकों के लिए ट्रेनिंग का हिस्सा है. इस तस्वीर में ज्वाला अपने शावकों के साथ कूनो नदी के पास अठखेलियां करती नजर आई.

कूनो पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल ने आजतक को फोन पर बताया कि मादा चीता ज्वाला अपने शावकों के साथ ओपन रेंज सहज व्यवहार कर रही है. आज दोपहर को कूनो नदी में ज्वाला और उसके 4 शावक दिखे हैं, जिसकी तस्वीर शेयर की गई है.

Advertisement

चीता मॉनिटरिंग टीम भी लगातार इन शावकों के व्यवहार का बारीकी से अध्ययन कर रही है, क्योंकि इनकी गतिविधियों के आधार पर ही अन्य शावकों को खुले जंगल मे छोड़ने का निर्णय होगा.

बताया जाता है कि चीता शावक अमूमन 16 माह तक अपनी मां के साथ ही रहते हैं और ये चारों शावक अभी 13 महीने के हैं, लेकिन खुले जंगल में आते ही ये भारतीय चीता शावक मां के साथ स्वच्छंद शिकार करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि 4 शावकों में 2 नर और 2 मादा हैं. लिहाजा ये दो-दो के कोअलिशन में अलग-अलग भी रह रहे हैं. इससे उम्मीद की जा रही है कि ये चारों जल्द ही मादा चीता ज्वाला के अलग अपना टेरेटरी बना लेंगे.

पता हो कि वर्तमान में कूनो के खुले जंगल में कुल 12 चीते विचरण कर रहे हैं. इनमें आग,वायु और धीरा अलग-अलग क्षेत्रों में घूम रहे हैं. ज्वाला के शावक जंगल में सक्रिय हैं, और मां के साथ उछल-कूद कर रहे हैं. मादा चीता आशा भी अपने शावकों से दूर स्वतंत्र रूप से विचरण कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement