मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में बुधवार दोपहर एक युवक सिटी बस की चपेट में आ गया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि युवक दौड़कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसी दौरान एक सिटी बस आ जाती है और युवक उसके नीचे आ जाता है. घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
फ़िलहाल पुलिस मामले को दुर्घटना से जोड़ कर तफ्तीश कर रही है. लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध भी लग रहा है, क्योंकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक शख्स भागते युवक को रोकने की कोशिश कर रहा है और इसी दौरान सड़क पर युवक फिसलकर बस के नीचे आ जाता है.
पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान नवल कुशवाह के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच जारी है.