मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 45 साल के एक सिविल ठेकेदार ने अपनी पत्नी और किशोर बेटे की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है.
शहर के पुलिस अधीक्षक (CSP) आयुष गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान बहोड़ापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत 12 बीघा कॉलोनी का निवासी था और उसकी पत्नी के हाथ पर लिखा एक नोट मिला है, जिसमें उसने अपने भाई को मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, ठेकेदार की पत्नी सीमा चौहान की हथेली पर लिखा हुआ मिला, ''मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है. मेरी सरकार से अपील है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए.''
वहीं, कागज पर लिखे दूसरे नोट में लिखा है, ''हम सब की मौत का जिम्मेदार मेरा भाई गुड्डू सिंह उर्फ राजीव सिंह गौर है जिसका निवास साक्षी हाइट फ्लैट नंबर 109 में रहता है. उसने हमारा सारा पैसा खा लिया और अभी भी धमकी देता है, वरना तुम्हारे पति और बच्चे को मार दूंगा.''
पत्नी और बेटे और गोली मारने के बाद सुसाइड
सीएसपी ने बताया कि ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान, उनकी पत्नी सीमा (42) और उनके बेटे आदित्य (18) के शव उनके घर की पहली मंजिल पर मिले. शुरुआती जांच से पता चलता है कि ठेकेदार ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. घटनास्थल पर एक राइफल मिली है.
साले की शिकायत के बाद अटक गया था पेमेंट
पुलिस अधिकारी गुप्ता ने मृतक के परिवार के एक सदस्य के हवाले से बताया कि नरेंद्र सिंह चौहान अपने साले के साथ स्थानीय नगर निगम में सिविल ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था. दावा है कि हाल ही में साले राजीव सिंह गौर ने नगर निगम में नरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे उनका पेमेंट अटक गया था. इसी कारण चौहान का परिवार परेशान चल रहा था. पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है.