मध्य प्रदेश के बैतूल में एक बच्चे के स्कूल बैग में खतरनाक कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि, सांप किसी को शिकार बनाता, इससे पहले ही सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. पहले यह कोबरा घर में घूम रहा था और उसके बाद छिपने के लिए स्कूल के बैग में घुस गया था.
बैतूल के ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर का यह मामला है. स्कूल परिसर में अपने परिवार संग रहने वाले एक छात्र के बैग में किताबों के बीच 5 फीट लंबा कोबरा सांप छिपा हुआ था. उधर, छात्र ने किताब निकालने के लिए बैग की चेन खोली और अंदर हाथ डालना चाहा तो इससे पहले उसकी नजर जहरीले जीव पर पड़ गई और फिर तो हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि फूलचंद बारसकर के घर में इस सांप को देखने के बाद सर्प विशेषज्ञ विशाल विश्वकर्मा को बुलाया गया.
विशाल ने सतर्कता से सांप को स्कूल बैग से बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया. सर्प मित्र ने बताया कि बारिश के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों में आ सकते हैं, इसलिए घर के दरवाजे खोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए और सांप के छिपने की जगहों पर ध्यान देना चाहिए.