मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दर्दनाक घटना में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, बंद करते समय चैनल गेट बच्ची पर गिर गया जिससे उसके सिर पर जानलेवा चोट लगी और उसकी मौत हो गई.
रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने aajtak को बताया, चंदेरी निवासी लखन कुशवाह रातीबड़ के कुशलपुरा गांव स्थित एक फार्म हाउस में चौकीदारी करते हैं और यहीं परिवार के साथ रहते हैं.
सोमवार रात को लखन की पत्नी फार्महाउस में चैनल गेट बंद करने गई थी. इसी दौरान उनकी 5 साल की बेटी वेदांशी भी मां के पीछे-पीछे आ गई, जिस पर मां का ध्यान नहीं गया.
इसी दौरान लोहे का चैनल गेट गिर गया और बच्ची उसके नीचे दब गई. बच्ची के सिर से खून निकलने लगा. परिजन बच्ची को लेकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.