मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के पहले बॉयफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल, युवक दो दिन से घर से लापता था. इसके बाद सिटी सेंटर क्षेत्र में उसका अध जला शव नाले में मिला. घरवालों के हंगामे के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
जानकारी के मुताबिक, कॉलेज में पांच महीने पहले फेयरवेल पार्टी हुई थी. इस दौरान चिराग ने अपनी गर्लफ्रेंड की मुलाकात अपने दोस्त अंश से कराई थी. तीनों एक ही क्लास में पढ़ते थे. चिराग और उसकी गर्लफ्रेंड कॉलेज से 40 किमी दूर डबरा गांव में रहते थे. लड़की वहीं अपनी बेकरी शॉप चलाती थी और अंश दर्पण कॉलोनी में रहता था.
प्लानिंग कर की दोस्त की हत्या
चिराग की गर्लफ्रेंड और उसके दोस्त अंश का पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे से जुड़ाव हो गया था. बातचीत के बाद धीरे-धीरे दोनों मुलाकात करने लगे. चिराग को इस बात का पता चला तो वह नाराज हो गया. लड़की ने यह बात अंश को बताई तो उसने प्लानिंग कर अपने दोस्त को मार डाला.
शव को गोबर के कंडे और पेट्रोल से जलाया
अंश ने चिराग को मिलने के बहाने कॉलेज के पास पेट्रोल पंप के पीछे घनी झाड़ियों में बुलाया. इसके बाद उसने चिराग की कार में गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसने शव को गोबर के कंडे और पेट्रोल से जलाया. इसके बाद उसकी अधजली बॉडी को नाले में फेंकर वहां से फरार हो गया.
गुस्साए परिजनों ने किया हाइवे जाम
चिराग के चाचा दीपक शिवहरे ने बताया कि वह दो दिन से घर से लापता था. उसका शव सिटी सेंटर के पास नाले में मिला. घरवालें थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने गए तो पुलिस ने शिकायत लिखने से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए चिराग के घरवालें और शिवहरे समाज के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.
डीएनए रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी- पुलिस
घरवालों के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर पूरी घटना का खुलासा किया. फिलहाल, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. एड. एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंश जादौन, उसके पिता उपेंद्र, भाई शिवम, लड़की सहित एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस को चिराग की अध जली बॉडी, उसका सिर और शरीर के कुछ अवशेष नाले से मिले है. उनका डीएनए टेस्ट कराकर पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.