scorecardresearch
 

'अबे! सीट के नीचे फंसा है, जल गया, कंकाल दिख रहा उसका...', सिर्फ देखते रह गए लोग, धधकती कार में राख हो गया युवक

दुर्घटनाग्रस्त कार में बैठा युवक अवतार सिंह बुरी तरह फंस गया और निकलने की जद्दोजहद करता रहा, लेकिन तब तक आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जबकि कार में सवार दो युवक वंश राठौर और सूरज धनगर जैसे-तैसे गेट खोलकर नीचे कूद गए.

Advertisement
X
हादसे के बाद कार में लगी आग. (फोटो:aajtak)
हादसे के बाद कार में लगी आग. (फोटो:aajtak)

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भयावह हादसे के वीडियो ने दिल दहलाकर रख दिया है. रोड एक्सीडेंट के बाद लगी आग की चपेट में आने से कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हुई. बाहर खड़ी भीड़ असहाय बनी रही और मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड करती रही, लेकिन आग बुझाने के इंतजाम न होने से गाड़ी धधकती रही और देखते ही देखते अंदर फंसा युवक जलकर खाक हो गया. सिर्फ उसका कंकाल ही दिखाई दे रहा था. 

Advertisement

घटनास्थल पर रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सामने आया है. इसमें धधकती हुई कार से दूर खड़े कुछ युवकों को कहते सुना जा सकता है, ''अबे! सीट के नीचे फंसा है वो... कंकाल दिख रहा है उसका... ड्राइवर सीट के बाजू में फंसा है. पूरा जल गया, इतनी देर नहीं लगती यार.'' 

दरअसल, नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:00 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कोटलाखेड़ी गांव के पास दो कार आपस में टकरा गईं. बताया जा रहा है कि भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही एक कार सामने से आ रही टवेरा गाड़ी से टकरा गई थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. 

सड़क से नीचे उतरते ही कार में अचानक आग लग गई. गाड़ी में सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर  बमुश्किल किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गए. वहीं, अवतार सिंह राजपूत कार में ही फंसा रह गया. आग की चपेट में आने से अवतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement
सड़क किनारे धधकती हुई कार.

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप सिंह उनके बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कार में लगी आग को बुझाने के बाद मृतक युवक अवतार के शव को कार से बाहर निकाल कर सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं, घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement