मध्यप्रदेश के श्योपुर में प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर चोरी की बड़ी वारदात घटित हुई है. बीती रात मंदिर पर धावा बोल कर अज्ञात चोरों ने साढ़े 5 किलो चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस में मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
हैरानी की बात यह रही कि मंदिर पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बाद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो गए. वहीं, मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी 4 दिन पहले ही खराब हुए थे, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री रामनिवास रावत ने इसी मंदिर पर सवा 5 किलो वजनी गहने चढ़ाए थे.
बीती रात 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने छिमछिमा हनुमान मंदिर में पीछे से दाखिल होकर हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़े आभूषण और मंदिर में लगे चांदी के छत्र को चोरी कर लिया. आज सुबह जब मंदिर का पुजारी पूजा करने पहुंचा तो वह नजारा देख हैरान रह गया. पुजारी ने वहां तैनात एसएएफ के गार्डों और दूसरे लोगों को मौके पर बुलाया.
इसके बाद जैसे ही श्रद्धालुओं को मंदिर पर चोरी होने की जानकारी मिली, वैसे ही वहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. जानकारी मिलने के बाद विजयपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. डॉग स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि,चोरों का कोई सुराग लग सके.
रामायण समिति छिमछिमा हनुमान मंदिर के अध्यक्ष रमेश तिवारी का कहना है कि रात साढ़े 11 बजे तक सब कुछ ठीक था, इसके बाद सुबह साढ़े 5 बजे पूजा के लिए वहां पुजारी पहुंचे तो आभूषण गायब थे. देखें Video:-
विजयपुर अनुभाग के एसडीओपी पीएन गोयल का कहना है कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मंदिर पर पुलिस पार्टी और मैं खुद आ गया हूं. तलाशी की जा रही है.
मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं ने इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और पुलिस से मांग की है कि जिन चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी हुई चांदी वापस लाई जाए.
यहां बता दें कि जिले के विजयपुर तहसील में स्थित प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर श्योपुर सहित ग्वालियर- चंबल अंचल में प्रसिद्ध है. मंदिर समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर से जो आभूषण चोरी गए हैं, उसमें प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत की ओर से पिछले दिनों चढ़ाए गए चांदी के जेवर भी शामिल हैं.