scorecardresearch
 

खूबसूरत बच्चे की चाह में देवर संग भाभी फरार, पति से बोली- वो तुमसे सुंदर

a married woman eloped with her brother-in-law: खूबसूरत बच्चे की चाह में एक महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रफूचक्कर हो गई. महिला ने 10 साल शादी के गुजरने के बाद भी पति से बच्चा नहीं किया. उसका कहना है कि वह खूबसूरत बच्चा चाहती है और पति खूबसूरत नहीं है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

Bhabhi eloped with her Devar: मध्यप्रदेश के छतरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक विवाहिता अपने देवर के साथ भाग गई. इसके पीछे उसका मकसद है कि देवर देखने में सुंदर है तो बच्चे भी सुंदर पैदा होंगे. इधर, महिला के पति ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि घर से फरार पत्नी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है.

Advertisement

शहर की एक कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुशवाह (बदला हुआ नाम) ने अपने परिवार सहित एसपी ऑफिस आकर आवेदन दिया और बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले रीना कुशवाह से हुई थी. रीना अब उसके छोटे भाई के साथ भाग गई है. अब वह मैसेज कर खुदकुशी की बात कर रही है. 

परिवार की मांग है कि एक तो बहू गलत तरीके से अपने देवर को लेकर भाग गई और ऊपर से जान देने की धमकी देकर परेशान कर रही है. कह रही है कि अगर वह कुछ करती है तो उसके जिम्मेदार ससुराल के लोग होंगे. परिवार चाहता है कि महिला को जिसके साथ रहना है, रहती रहे. लेकिन परेशान न करे.  

शादी के 10 साल बाद भी...

दरअसल, खूबसूरत बच्चे की चाह में एक महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ घर से रफूचक्कर हो गई. महिला ने 10 साल शादी के गुजरने के बाद भी पति से बच्चा नहीं किया. उसका कहना है कि वह खूबसूरत बच्चा चाहती है और उसका पति खूबसूरत नहीं है. जबकि पति की अपेक्षा देवर सुंदर है और वह देवर से बच्चा चाहती है, इसी के चलते देवर को चाहने लगी और उसी से शारीरिक संबंध बनाने लगी. यह सब देख सास ने भी बहू और छोटे बेटे को ऐसा करने से रोका, लेकिन दोनों घर से भाग गए. जिससे अब पूरा परिवार एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है.

Advertisement

'तुमसे छुटकारा चाहती हूं'

पीड़ित पति ने बताया, ''बच्चा न होने को लेकर मैं काफी परेशान रहता था. मैंने झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र भी कराए, लेकिन लाभ नहीं हुआ. एक बाबा के पास गया तो उन्होंने कहा कि तुम लोग अपवित्र हो गए हो, दोनों जाकर गंगा नहा आओ, फिर बच्चा भी हो जाएगा. बच्चा खूबसूरत भी होगा और फिर सब ठीक हो जाएगा. इस बात को मैंने अपनी पत्नी से बताया. कहा कि चलो, गंगा नहा आते हैं, तो पत्नी बोली कि मुझे तुमसे बच्चा ही नहीं चाहिए और न ही मैं तुम्हारे साथ गंगा नहाना ही नहीं चाहती हूं, बल्कि मैं तो तुमसे ही गंगा नहाना चाहती हूं. यानी तुमसे छुटकारा पाना चाहती हूं और मैं गंगा नहाऊंगी तो अपने प्यार यानी तुम्हारे छोटे भाई और अपने देवर के साथ. उसी से मैं प्यार करती हूं और उसी से बच्चा चाहती हूं. वो देखने में तुमसे सुंदर और उसी से सुंदर बच्चा भी करूंगी.'' 

इनका कहना 

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement