मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन में शनिवार को भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के काम में जुट हुई हैं. लेकिन आग पर काबू न पाते देख अब भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है. सेना के जवान अपनी दमकल गाड़ियां लेकर वल्लभ भवन पहुंचे हैं. सचिवालय की तीसरी मंजिल पर आग लगी है. बता दें कि सतपुड़ा भवन के बाद सरकार की सबसे महत्वपूर्ण इमारत में भीषण आग लगी है.
राजधानी के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है. घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाएगी. मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो...मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी. देखें Video:-
जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है. दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है. चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है. SDRF की टीम अंदर गई हुई है. अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
भोपाल एयरपोर्ट से आई फायर ब्रिगेड ने स्पेशल फोम केमिकल स्प्रे से आग बुझाने की कोशिश की. देखें Video:-
यह भी पढ़ें: Bhopal: सतपुड़ा भवन में आग का चुनावी संयोग... फिर जल गईं 12000 फाइलें, कोरोनाकाल में पेमेंट के दस्तावेज भी खाक
इससे पहले, पिछले साल जून माह में मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में भी आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आग लगने से 12 हजार से ज्यादा अहम फाइलें स्वाहा हो गई थीं. मतलब राज्य निदेशालय के लगभग 80 फीसदी दस्तावेज खाक हो गए. आग लगने के समय भवन के अंदर एक हजार से ज्यादा लोग थे, लेकिन उन्होंने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली थी.