MP News: ग्वालियर जिले के पाटई गांव में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. चोरों ने मंदिर में घुसने से पहले अपनी चप्पलें बाहर उतारीं, मंदिर की चौखट पर मां को प्रणाम किया और फिर पूजा-अर्चना के बाद परिसर में लगे 22 घंटों को चुरा लिया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से नाराज ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
आरोन थाना इलाके के पाटई गांव में खेड़ापति बिंदेश्वरी देवी माता का प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र है. यहां भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर बड़े-बड़े घंटे चढ़ाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से एक चोर गैंग सक्रिय हो गया है, जो मंदिर से घंटों को चुरा रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले तीन सालों में इस गैंग ने गांव और आसपास के इलाकों से 100 से अधिक घंटे चुराए हैं. ताजा घटना में चोरों ने 22 घंटों को एक के बाद एक चुरा लिया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर मंदिर में प्रवेश से पहले धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हैं. वे चप्पलें उतारते हैं, मां बिंदेश्वरी को प्रणाम करते हैं और फिर व्यवस्थित तरीके से घंटे चुराकर फरार हो जाते हैं. इस अनोखे तरीके ने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया है. ग्रामीणों ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज की और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन दिए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया और वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में गंभीरता से जांच कर चोरों को पकड़ने की मांग की. ग्रामीण राम सिंह ने कहा, "तीन साल से चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. अब तक 100 से ज्यादा घंटे चोरी हो चुके हैं. हमारी आस्था से खिलवाड़ हो रहा है."
इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, "घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा." हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के ये दावे पहले भी सुने जा चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य रहा है.