MP News: ग्वालियर के सरकारी कमला राजा अस्पताल में चूहों का आतंक मचा हुआ है. वार्डों में मरीजों के पलंगों के आसपास दर्जनों चूहों की धमाचौकड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने कीट नियंत्रण का आदेश जारी कर दिया है.
प्रदेश के विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस मसले को लेकर बीजेपी सरकार को घेर लिया है. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर सरकार की आलोचना की. MP कांग्रेस ने 'X' हैंडल पर वीडियो शेयर कर दावा किया, ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 'मरीजों से ज़्यादा चूहे' घूम रहे, मरीजों और नवजात शिशुओं को चूहों से बचाने के लिए कड़ी निगरानी करनी पड़ती है .
वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने चूहों को घूमते हुए दिखाने वाले वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह ग्वालियर में सरकारी गजराराजा मेडिकल कॉलेज के तहत आने वाले महिलाओं और बच्चों के अस्पताल कमला राजा का वार्ड है. देखें Video:-
मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ ने मीडिया को बताया कि उन्हें वीडियो के बारे में पता चला है. अस्पताल अधीक्षक को चूहों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वार्डों में कीट नियंत्रण होता है लेकिन अस्पताल के अधिकारियों को इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति पैदा न हो.
डीन धाकड़ ने कहा कि जिस अस्पताल में मरीज मौजूद हों, वहां ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.
वहीं, कांग्रेस ने X पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल देखिए.ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहे घूम रहे हैं, मरीजों और नवजात शिशुओं को चूहों से बचाने के लिए कड़ी निगरानी रखनी होगी. मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है. पर्चीवाले मुख्यमंत्री दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं."