मध्य प्रदेश के गुना में एक वायरल वीडियो ने पुलिस के होश उड़ा कर रख दिए हैं. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को नग्नावस्था में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. युवक के प्रायवेट पार्ट को प्लास (PLAS) से दबाकर खींचा गया. नग्न युवक के ऊपर पानी डालकर मारपीट की गई. वीडियो देखकर पुलिस ने फरियादी को ढूंढकर FIR दर्ज कराई है, लेकिन केस दर्ज होते ही वीडियो के पीछे का सच सामने आ गया. वीडियो में जो व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा है, वो कुख्यात अपराधी मोर सिंह पारधी है. दावा है कि इस बार वो अपनी पत्नी की इज्जत बचाने के लिए अपराध कर रहा था.
दरअसल, परमजीत उर्फ कुट्टी पारधी नाम का युवक मोर सिंह पारधी की पत्नी को फोन लगाकर परेशान करता था. फोन पर अश्लील बातें भी करता, जिसके चलते परेशान होकर महिला ने अपने पति से मनचले युवक की शिकायत कर दी. महिला के पति ने मनचले को अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया और मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो भी बनाया, जो वायरल हो गया.
मनचले युवक ने अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर महिला के पति मोर सिंह और उसके साथियों पर FIR दर्ज कराई तो पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सक्रिय हो गई. लेकिन FIR के बाद युवक परमजीत उर्फ कुट्टी पारधी ने बताया कि वो FIR करवाना नहीं चाहता था, लेकिन रामवीर दाऊ ने वीडियो वायरल करवा दिया.
इसी बीच, महिला के पति मोर सिंह पारधी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए खुलासा कर दिया. वीडियो में आरोपी पति ने बताया कि यदि उसकी पत्नी या बेटी को कोई परेशान करेगा तो क्या उसे सजा नहीं देनी चाहिए? वीडियो में मोर सिंह ने बर्खास्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ के नाम का भी खुलासा किया.
मोर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी की इज्जत बचाने के लिए मारपीट की तो पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया, जबकि आत्माराम पारधी हत्याकांड के मामले में फरार एक लाख के इनाम के आरोपी बर्खास्त दरोगा रामवीर सिंह को पुलिस दो साल से नहीं पकड़ पाई ..ये कैसा न्याय है?
आरोपी की पत्नी ने बताया कि मनचला युवक परेशान करता था, जब उसके पति ने समझाया तो वो नहीं माना. इसलिए मारपीट की थी.
ASP मानसिंह ठाकुर ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार मोर सिंह पारधी,नरेंद्र और मिथुन पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया और पोस्टर भी चिपका दिए गए .
दरअसल, इस वारदात का कनेक्शन बर्खास्त सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ से जोड़कर देखा जा रहा है. मोर सिंह पारदी और बर्खास्त दारोगा रामवीर सिंह के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. मनचले युवक के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल कराने का आरोप भी रामवीर सिंह पर लग रहा है.