scorecardresearch
 

9 साल के बच्चे पर जंगली जानवर ने किया हमला, मां ने बचाया, दावा- चीता था हमलावर

घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि हमला तेंदुए या चीते ने किया होगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन बच्चे की मां का दावा है कि हमलावर चीता था.

Advertisement
X
घायल मासूम का अस्पताल में भर्ती.
घायल मासूम का अस्पताल में भर्ती.

MP News: श्योपुर में घर के बाहर बैठे एक 9 साल के बच्चे पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चे की मां ने दौड़कर जानवर से अपने बैठे को बचाया, लेकिन हमले में मासूम जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. बच्चे की मां का दावा है कि हमला करने वाला जंगली जानवर चीता है. जबकि वन विभाग जानवर के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है.

Advertisement

घटना बीती देर शाम जिले के विजयपुर तहसील इलाके के ऊमरीकला गांव में हुई. जहां 9 साल के अविनाश धाकड़ पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब अविनाश घर के गेट की बाउंड्री पर बैठा था. जंगली जानवर के हमले से अविनाश बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए विजयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया.

बच्चे की मां का दावा है, ''बेटा अविनाश धाकड़ घर के गेट की बाउंड्री पर बैठा था. तभी चीता उसे घसीटकर ले जाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान मैं पास में मवेशियों को चारा डाल रही थी. मैंने देखा तो तुरंत दौड़ी और बच्चे को बचाया. हमले में बेटे के सिर, चेहरे और हाथों में गहरी चोटें आई हैं.''

इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि हमला तेंदुए या चीते ने किया होगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन बच्चे की मां का दावा है कि हमलावर चीता था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement