scorecardresearch
 

महिला ने बरपाया खौफ...देसी कट्टे से पति और जेठ को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह

Crime News: घरेलू विवाद और जमीन के विवाद को लेकर महिला ने क्रोध में आकर यह कृत्य किया है. महिला एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. महिला ने देसी कट्टे के साथ थाने में सरेंडर कर दिया है. एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जा रही है और सबूत इकट्ठा किया जा रहे हैं.

Advertisement
X
हाथ में तमंचा लेकर जाते हुए महिला.
हाथ में तमंचा लेकर जाते हुए महिला.

Ujjain News: उज्जैन में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने देसी कट्टे से अपने पति और जेठ पर ही फायर कर दिया. फायर के दौरान पति की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ देर बाद जेठ की भी मौत हो गई. मामले में सामने आए वीडियो में महिला हाथ में कट्टा लेकर जाती हुई दिखाई दे रही है. 

Advertisement

एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव ने कहा, घरेलू विवाद और जमीन के विवाद को लेकर महिला ने क्रोध में आकर यह कृत्य किया है. महिला एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. महिला ने देसी कट्टे के साथ थाने में सरेंडर कर दिया है. एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जा रही है और एविडेंस इकट्ठा किया जा रहे हैं.

यह वारदात सोमवार सुबह की बताई जा रही है. आरोपी महिला इंगोरिया थाना इलाके में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. घर में पारिवारिक और जमीन संबंधी कुछ विवाद था. इसी के चलते महिला ने पहले अपने ही पति पर गोली चला दी. जब जेठ बचाने आया तो उस पर भी फायर कर दिया. पति की स्पॉट पर ही डेथ हो गई है. वहीं, जेठ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दरअसल, जेठ के पास कुछ जमीन वगैरह थी. महिला जमीन लेना चाहती थी, लेकिन पति इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा था. इस कारण पत्नी ने क्रोध में आकर दोनों पर गोली चला दी. आरोपी महिला को को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. पुलिस सबूत जुटा रही है. 

Advertisement
मौके पर पहुंची पुलिस.

एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एफएसएल की टीम भिजवाकर जांच कर रहे हैं. अभी एफएसएल टीम पहुंची है. लगभग 8 से 10 फायर की सूचना है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement