मध्यप्रदेश के पन्ना में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने मृतक को बीच सड़क पर पत्थर पटककर मार डाला. इस अंधे और सनसनीखेज मामले में पत्नी ही मास्टर माइंड निकली. प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
जिला एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि रैपुरा थाना इलाके में 19 मई को मोहन्द्रा रोड पर एक व्यक्ति के खून से लथपथ पड़े होने की जानकारी मिली थी. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और मृतक की शिनाख्त गंभीर उर्फ गुड्डू गोंड निवासी बीरमपुर के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर विधिवत शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की विवेचना शुरू की.
वहीं, एसपी ने उक्त मामले के खुलासे को लेकर एक संयुक्त टीम का भी गठन किया गया. जब पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों एवं आसपास के रहने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक की पत्नी का अपनी बड़ी बहन के पति यानी उसके सगे जीजा के साथ प्रेम प्रसंग था. प्रेमी जीजा ने बात करने के लिए अपनी साली को एक मोबाइल भी दिया हुआ था. यह बात जब महिला के पति को पता चली तो दोनों के बीच विवाद होने लगा. SP ने दी जानकारी:-
पुलिस ने जब आरोपी जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी साली के साथ मिलकर उसके पति को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और खेत से घर तक छोड़ने की कहकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सीने व सिर में पत्थर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतक की पत्नी और जीजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल पत्थर, तीन मोबाइल और आरोपी के रक्त रंजित कपड़ों को भी जब्त किया है.