MP News: इंदौर शहर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके फ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर उसी देसी कट्टे से खुद के सिर में गोली मारकर जान दे दी. पुलिस को संदेह है कि यह त्रिकोणीय प्रेम का नतीजा था.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हृषिकेश मीना ने बताया कि अभिषेक यादव (26) नाम के युवक ने खंडवा रोड पर स्वामीनारायण मंदिर परिसर में युवती स्नेहलता जाट (22) और उसके दोस्त दीपक जाट (25) को गोली मारी. वारदात को अंजाम देने के लिए अभिषेक ने देसी कट्टे का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसने उसी कट्टे से खुद को गोली मार ली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह दुखद घटना त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का नतीजा लगता है. लेकिन हत्याओं के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
मीना ने कहा कि आरोपी मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों करीब 30 मिनट तक बातचीत में लगे रहे, इससे पहले कि चीजें नियंत्रण से बाहर हो गईं और हत्या-आत्महत्या हो गई.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) आनंद यादव ने कहा, अभिषेक यादव और स्नेहलता के बीच दो साल पहले दोस्ती हो गई थी. हालांकि, पिछले कुछ समय से स्नेहलता ने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी, जिससे वह काफी परेशान था.
आरोपी अभिषेक ने पहले दीपक जाट पर दो गोलियां चलाईं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भयभीत स्नेहलता जाट उससे चिपक गई, जिसके बाद उसने उसे भी दो गोलियां मार दीं.
उन्होंने बताया कि दोनों की हत्या करने के बाद अभिषेक यादव इधर-उधर भागा और आखिरकार एक प्राइवेट कॉलेज के कैंपस में घुस गया, जहां उसने अपनी कनपटी पर पिस्तौल रखी और ट्रिगर दबा दिया.