scorecardresearch
 

AAP ने मध्य प्रदेश में मौजूदा संगठन को किया भंग, जल्द नई कार्यकारिणी का होगा ऐलान

मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. मध्य प्रदेश से पहले हरियाणा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी ने राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं पार्टी वहां संगठन को नए सिरे से तैयार कर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहती है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ संदीप पाठक की ओर से 28 जनवरी की तारीख में हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि पार्टी मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग करती है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. 

Advertisement

पार्टी की ओर से इस फैसले पर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश से जुड़े सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से आलाकमान इसकी तैयारी कर रहा था.

चुनावी राज्यों में हो रहे बदलाव 

मध्य प्रदेश से पहले हरियाणा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी ने राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं पार्टी वहां संगठन को नए सिरे से तैयार कर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहती है.

चंडीगढ़ में भी संगठन भंग

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने चंडीगढ़ के संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. पार्टी के पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी जरनैल सिंह की तरफ से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई थी. साथ ही कहा गया कि पार्टी जल्द ही चंडीगढ़ में अपने नए संगठन की घोषणा करेगी. बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 35 सीटों में से 14 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन लगातार दूसरे साल आम आदमी पार्टी अपना मेयर नहीं बना सकी, मेयर चुनाव में एक वोट से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव हार गया था.

Advertisement

दिल्ली में आप का प्रदर्शन

गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सभी 70 विधानसभाओं में पदयात्रा की और आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा मेयर का चुनाव बार-बार टाला जा रहा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा के विरोध में पदयात्रा निकालकर दिल्ली की जनता को बताया कि भाजपा किस तरीके से दिल्ली के अंदर ‘आप’ का मेयर नहीं बनने देना चाहती है.

Advertisement
Advertisement