सीएम शिवराज के गृह जिले में बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव की गाड़ी को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोका. भार्गव के साथ सीएम के बेटे कार्तिकेय भी थे. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एबीवीपी कार्यकर्ता इछावर के शासकीय महाविद्यालय में बीएससी संकाय की कक्षा शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, विदिशा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव रविवार को सीहोर जिले के इछावर में सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान भी थे. कार्यक्रम के बाद सांसद जब रवाना हो रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोका और प्रदर्शन किया. साथ ही सांसद रमाकांत भार्गव को ज्ञापन सौंपा.
'लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है'
मामले में एबीवीपी जिला संयोजक शुभम व्यास का कहना है कि इछावर के शासकीय महाविद्यालय में व्यवस्थाएं ठीक करने और बीएससी संकाय कक्षा शुरू करने की लंबे समय से आवाज उठाई जा रही है. मगर, जनप्रतिनिधि हमारी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
'पुलिस प्रशासन ने हम पर दबाव बनाया'
कहा कि आज सांसद रमाकांत भार्गव और सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान के सामने हमने बात रखने की कोशिश की तो पुलिस प्रशासन ने हम पर दबाव बनाया. हमारी बात को रखने नहीं दिया गया. आगामी सत्र में महाविद्यालय में बीएससी संकाय की कक्षाएं शुरू नहीं की गईं तो हम आंदोलन करेंगे.