scorecardresearch
 

रंगपंचमी उत्सव के दौरान हादसा: अशोकनगर के करीला मंदिर में टूटी सीढ़ी, CM मोहन यादव बाल-बाल बचे

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 10 बजे भोपाल से करीला धाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन किया और रंगपंचमी उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान वे पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

Advertisement
X
मीडिया से चर्चा के दौरान स्टैंडिंग बेस टूटने से लड़खड़ाए CM मोहन यादव.
मीडिया से चर्चा के दौरान स्टैंडिंग बेस टूटने से लड़खड़ाए CM मोहन यादव.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को अशोकनगर जिले के करीला धाम में रंगपंचमी उत्सव के दौरान एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए. मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अचानक वह सीढ़ी टूट गई, जिस पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक बृजेंद्र यादव खड़े थे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement

दरअसल, CM मोहन यादव आज सुबह 10 बजे भोपाल से करीला धाम पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजन किया और रंगपंचमी उत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान वे पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीढ़ी अचानक टूटने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मुख्यमंत्री और अन्य लोग तुरंत संभल गए. 

यह घटना उस समय हुई जब मध्यप्रदेश में रंगपंचमी का उत्सव पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. करीला धाम में हर साल रंगपंचमी के अवसर पर भारी भीड़ जुटती है, और इस बार मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने उत्सव को और खास बना दिया था. हालांकि, सीढ़ी टूटने की घटना ने आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद भी अपने कार्यक्रमों को जारी रखा और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उनके इस साहस और संयम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. हालांकि, इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या बड़े आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन ठीक से हो रहा है?

Advertisement

रंगपंचमी उत्सव के तहत मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम था. करीला धाम से वे दोपहर 12:20 बजे इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर में निकलने वाली पारंपरिक 'रंगपंचमी गेर' में हिस्सा लिया. इसके बाद उनका दोपहर 3:30 बजे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement