मध्य प्रदेश के खरगोन में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर धार जिले के गणेश घाट पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें पांच वाहन आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पांचों वाहनों में आग लग गई. जिसमें तीन लोग जिंदा जल गए और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
यह हादसा इतना भीषण था कि दूर तक आग के शोले दिखाई दिए. हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग भुजाने का प्रयास कर रही हैं. इस हादसे में दो कार, 1 बाइक व 3 ट्रक शामिल है.
5 वाहनों के टकराने से लगी आग
जानकारी के अनुसार इंदौर की ओर से आ रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से गणेश घाट उतारने के दौरान वह दूसरी लाइन में इंदौर की तरफ जा रहे वाहनों से जा भिड़ा. हादसे में दो से तीन कार, वैन व बड़ा वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद उनमें आग लग गई. आग की वजह से 6 वाहन जलकर खाक हो चुके हैं
तीन लोग जिंदा जले, तीन गंभीर रूपसे हुए घायल
इस मामले पर धानमोड़ एसडीओपी मोनिका सिंह का कहा कि एक ट्रक गलत साइड में घुस गया था. वह 5 अन्य वाहनों से टकरा गया और सभी में आग लग गई. एक बाइक सवार फंस गया है और दो ट्रक चालक भी फंसे हुए हैं. बचाव ऑपरेशन चल रहा है.