scorecardresearch
 

महज ₹2 सालाना आमदनी वाला परिवार, खुद तहसीलदार ने सील-साइन लगाकर जारी किया इनकम सर्टिफिकेट

MP News: आवेदक बलराम चढ़ार ने फॉर्म भरते समय सालाना आय 40 हजार रुपए लिखी थी, लेकिन संबंधित सेंटर में आवेदन को ऑनलाइन करते समय आय 2 रुपए लिख दी गई. तत्कालीन तहसीलदार ने भी आवेदन पर हस्ताक्षर कर 8 जनवरी 2024 को इनकम सर्टिफिकेट जारी कर दिया.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर सर्टिफिकेट वायरल हुआ.
सोशल मीडिया पर सर्टिफिकेट वायरल हुआ.

मध्य प्रदेश के सागर में अजब-गजब मामला सामने आया है. जिले की बंडा तहसील कार्यालय से एक शख्स का मात्र 2 रुपए सालाना इनकम वाला सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. प्रमाण पत्र तहसीलदार के हस्ताक्षर के बाद जारी हुआ है. प्रमाण पत्र पर जनवरी 2024 में बनाया गया है. 

Advertisement

दरअसल, मामला तब सामने आया, जब सोमवार को सोशल मीडिया पर सर्टिफिकेट वायरल हुआ. इसमें परिवार की आय सिर्फ 2 रुपए दर्शायी गई है.

बंडा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने बताया, 'मामला सामने आया है. मेरी पदस्थापना से पहले का है. आय प्रमाण पत्र की जांच करा रहे हैं. यदि संशोधित नहीं हुआ है, तो ठीक कराया जाएगा.' 

सोशल मीडिया पर प्रमाण पत्र सामने आने पर पड़ताल की गई. पता चला कि यह इनकम सर्टिफिकेट बंडा ब्लॉक के ग्राम घूघरा के रहने वाले बलराम चढ़ार का है.

उन्होंने जनवरी महीने में आवेदन किया था. उस वक्त बलराम चढ़ार ने सालाना इनकम 40 हजार रुपए लिखी थी, लेकिन संबंधित सेंटर में आवेदन को ऑनलाइन करते समय आय 2 रुपए लिख दी गई. 

ऑनलाइन आवेदन में इनकम 2 रुपए लिखने के बाद सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान आवेदन क्लर्क से लेकर तहसीलदार तक पहुंचा. तत्कालीन बंडा के तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर 8 जनवरी 2024 को सर्टिफिकेट जारी कर दिया.

Advertisement

इस दौरान तहसीलदार ने यह भी नहीं देखा कि आवेदक की आय मात्र 2 रुपए लिखी है. मामले में तत्कालीन बंडा के तहसीलदार ज्ञानचंद्र राय से बात की, तो उन्होंने बगैर जवाब दिए फोन काट दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement