scorecardresearch
 

धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर कांग्रेस में घमासान, प्रमोद कृष्णम ने कमलनाथ पर किया हमला

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन कराया है. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती भी उतारी. इस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कमलनाथ सहित कई कांग्रेस के नेताओं को घेरा है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की फाइल फोटो.
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की फाइल फोटो.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार की कथा चल रही है. इसे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ करा रहे हैं. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हुए आरती भी उतारी थी. इसे लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई नेताओं पर हमला किया है. 

Advertisement

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा, मुसलमानों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने और आरएसएस का एजेंडा 'हिंदू राष्ट्र' की वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता.

राहुल और प्रियंका को किया टैग

प्रमोद कृष्णम ने आगे लिखा, आज गांधी की आत्मा रो रही होगी. पंडित नेहरू और भगतसिंह तड़प रहे होंगे. मगर, सेक्युलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सब खामोश हैं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग भी किया है.

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला

आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला किया. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, क्या कारण है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ द्वारा आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा के आयोजन से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह ,गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित अन्य तमाम नेताओं ने दूरी बनाई है. 

Advertisement

कहा कि एक भी कांग्रेस का बड़ा नेता कमलनाथ जी के साथ इस आयोजन में नजर नहीं आया. कांग्रेस के अंदर खाने से चर्चा जोरों पर है कि इस आयोजन को लेकर कांग्रेस के नेताओं के जल्द ही बयान सामने आएंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णन का ट्वीट सामने आ चुका है और अन्य नेतागण के बयान भी जल्द सामने आएंगे.

कमलनाथ ने किया पलटवार

कमलनाथ ने बिना नाम लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम पर हमला बोलते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की कथा छिंदवाड़ा का सौभाग्य है. जो सवाल उठा रहे हैं, उनके पेट में दर्द क्यों है? उन्होंने कथा से कांग्रेस नेताओं की दूरी को भी गलत बताया. कहा कि संतों से कोई दूर नहीं है. दिग्विजय सिंह उनसे मिलने गए थे. जब महाराज जी राघोगढ़ गए तो जयवर्धन के साथ उन्होंने खाना खाया. पचौरी जी, प्रियव्रत जी सब उनके साथ थे.

छिंदवाड़ा में कथा पर बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में कहा, 'बागेश्वर महाराज यहां आए, मैंने उनका स्वागत किया. उन्होंने तय किया कि उनको छिंदवाड़ा आना है. तो मैंने कहा कि मैं स्वागत करता हूं. छिंदवाड़ा की जनता का सौभाग्य होना चाहिए कि महाराज जी की कथा सुने और हम सबका सौभाग्य है कि महाराज जी छिंदवाड़ा में आए'.  


 

Advertisement
Advertisement