scorecardresearch
 

'चुड़ैल' बनकर यूनिवर्सिटी की लड़कियों को डराने वाली छात्रा पर एक्शन, DAVV के हॉस्टल में अब नहीं मिलेगा रूम

Indore News: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलगुरु डॉ रेणु जैन ने बताया, एक छात्रा रात के समय अपने बालों को खोलकर लगातार हॉस्टल में तरह-तरह की आवाज निकालकर दौड़ लगाती थी. इसके चलते अन्य छात्राएं काफी भयभीत रहने लगी थीं. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

MP News: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू सीवी रमन हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा अपनी साथी छात्राओं को रात के समय चुड़ैल का रूप धरकर डराती थी. इस मामले की शिकायत और जांच के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन हॉस्टल से निकाल दिया है. साथ ही अब रूम में जगह नहीं देने का फैसला किया है. 

Advertisement

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलगुरु डॉ रेणु जैन ने बताया, एक छात्रा रात के समय अपने बालों को खोलकर लगातार हॉस्टल में तरह-तरह की आवाज निकालकर दौड़ लगाती थी. इसके चलते अन्य छात्राएं काफी भयभीत रहने लगी थीं. 

मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की गई थी. फिर यह मामला प्राक्टोरियल बोर्ड में रखा गया. तब छात्राओं की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित छात्रा को अन्य गेस्ट हाउस में ठहराया गया और उसकी परीक्षाएं दिलवाई गईं. 

वहीं, इस साल अन्य छात्राओं की आपत्ति के बाद उस छात्रा को हॉस्टल में रूम अलॉट नहीं किया गया है. बता दें कि चुड़ैल बनकर लड़कियों को डराने वाली छात्रा मूल रूप से बुरहानपुर जिले की रहने वाली है और यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की छात्रा है.   

Live TV

Advertisement
Advertisement