scorecardresearch
 

Vaishali Takkar Suicide: हैरेसमेंट करता था पुराना Lover, डायरी में पड़ोसी का जिक्र, इंदौर पुलिस का दावा

Actress Vaishali Takkar Suicide: 29 साल की टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में परत-दर-परत खुलासे होते जा रहे हैं. अब इंदौर में एसीपी मोती उर रहमान ने नया खुलासा किया है कि वैशाली ठक्कर अपने पुराने प्रेमी (Lover) से परेशान चल रही थीं. सुसाइड नोट में वह लवर से प्रताड़ना की बात लिखकर गई हैं. यह नोट एक्ट्रेस ने अपनी डायरी में लिखा है.

Advertisement
X
Vaishali Takkar पुराने लवर से तंग आ गई थीं. (फाइल फोटो)
Vaishali Takkar पुराने लवर से तंग आ गई थीं. (फाइल फोटो)

Vaishali Takkar Suicide: 29 साल की टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में परत-दर-परत खुलासे होते जा रहे हैं. अब इंदौर में एसीपी मोती उर रहमान ने नया खुलासा किया है कि वैशाली ठक्कर अपने पुराने प्रेमी (Lover) से परेशान चल रही थीं. सुसाइड नोट में वह लवर से प्रताड़ना की बात लिखकर गई हैं. यह नोट एक्ट्रेस ने अपनी डायरी में लिखा है. 

Advertisement

एसीपी ने आगे बताया कि वैशाली ठक्कर अपने पड़ोसी से ही परेशान थीं. फिलहाल पुलिस अफसर ने सुसाइड नोट में लिखी एक्ट्रेस की निजी बातों को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेगी. 

अब माना जा रहा है कि वैशाली ठक्कर अपने पड़ोस में ही रहने वाले किसी पुराने बॉयफ्रेंड से तंग थीं. पुलिस ने अपने एक बयान में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है. देखें Video:-

पुलिस के मुताबिक, ठक्कर परिवार उज्जैन जिले के महिदपुर का रहने वाला है. मृतका वैशाली के पिता और भाई बिजनेसमैन हैं. उनका परिवार इंदौर के तेजाजी नगर थाना इलाके स्थित पॉश साईं बाग कॉलोनी में रहता है. 

बता दें कि वैशाली अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई के बाद एंकरिंग के क्षेत्र में उतरीं और उसके बाद वह मायानगरी मुंबई एक्टिंग में हाथ आजमाने चली गईं. एक्ट्रेस ने मनमोहिनी, सुपर सिस्टर्स, विष और अमृत जैसे कई सुपरहिट में टीवी सीरियल्स में अहम भूमिका निभाई. करीब 7 साल वह मुंबई में रहीं. 

Advertisement

इस दौरान टीवी अदाकारा वैशाली ने मिस्टर अफ्रीका का खिताब जीत चुके डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई भी की थी. दोनों साल 2017 से रिश्ते मे थे. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और यह सगाई एक महीने बाद ही टूट गई थी. 

पिछले एक साल से वैशाली ठक्कर अपने परिवार के साथ इंदौर में ही रहने आ गई थीं. इसी बीच, आज (16 अक्टूबर) की सुबह एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं, तो पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थीं.

इसके बाद पिता ने पूरे मामले की सूचना तेजाजी नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. 

वहीं, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें प्रेम प्रसंग के साथ ही तमाम तरह की परेशानियों का जिक्र है. फिलहाल सुसाइड नोट को जांच के लिए एफएसएल टीम को दे दिया गया है. 

 तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कनावा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक का सुसाइड नोट जब्त करने के साथ ही मोबाइल भी जब्त कर लिया है. वहीं, परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement