MP News: विदिशा जिले के गंजबासौदा में हुए आदर्श हत्या कांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में स्थानीय किन्नर समाज खुलकर सामने आ गया है और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. किन्नर समाज ने हत्यारे किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फर्जी किन्नरों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों की पहचान के लिए 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की.
दरअसल, किन्नर समाज का कहना है कि फर्जी किन्नर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे उनकी बदनामी हो रही है. उन्होंने कहा, "जो भी आदर्श के हत्यारे किन्नरों का पता बताएगा, उसे 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा."
किन्नर समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था, "यही असली लूटपाट करने वाले किन्नर हैं, समाज इनको शगुन या बधाई न दे."
किन्नर समाज के प्रतिनिधि मुन्ना नायक और रत्ना नायक ने ट्रेन में सवार उन यात्रियों पर भी सवाल उठाए, जो मारपीट के दौरान मूकदर्शक बने रहे. मुन्ना नायक ने कहा, "जब तीन-चार किन्नर एक युवक को बेरहमी से मार रहे थे, तब पूरी ट्रेन बोगी के लोग सिर्फ तमाशा देख रहे थे. यह उससे भी ज्यादा दुखद है."
क्या है मामला?
यह घटना 15 मार्च को गंजबासौदा से भोपाल जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में हुई थी. ट्रेन में कुछ किन्नरों ने आदर्श विश्वकर्मा नामक युवक से पैसे मांगे थे. पैसे न देने पर विवाद बढ़ा और किन्नरों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बाद में उसका शव गंजबासौदा रेलवे ट्रैक के पास मिला था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें किन्नरों को मारपीट करते देखा गया.
गंजबासौदा के एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें खुलासा हुआ है कि मृतक आदर्श के शरीर पर कई चोट के निशान थे, जो उसकी मौत का कारण बने. उन्होंने कहा, "पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
किन्नर समाज की मांग
किन्नर समाज ने मांग की है कि फर्जी किन्नरों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी छवि खराब न हो. उन्होंने कहा कि असली किन्नर केवल शगुन और बधाई लेकर अपना जीवन चलाते हैं, लेकिन फर्जी किन्नर इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर पूरे समुदाय को बदनाम कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान किन्नर समाज ने स्थानीय प्रशासन से भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की.