scorecardresearch
 

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि को विशेष पर्व स्नान... यात्रियों के लिए रीवा-प्रयागराज मार्ग में किए गए खास इंतजाम

Maha Kumbh Mela: तीर्थ यात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी, जलपान, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां रखी गई हैं. वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement
X
प्रयागराज महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालु. (फाइल फोटो)
प्रयागराज महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालु. (फाइल फोटो)

प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगातार जारी है. महाकुंभ में 3 फरवरी बसंत पंचमी को विशेष पर्व स्नान को देखते हुए रीवा से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गई. इसी तरह माघ पूर्णिमा 12 फरवरी और महाशिवरात्रि 26 फरवरी को भी विशेष पर्व स्नान होंगे. इन दिनों भी लगाए गए शिविरों में विशेष व्यवस्था रहेगी.

Advertisement

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर रीवा-प्रयागराज मार्ग में 4 स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात करके तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं. तीर्थ यात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी, जलपान, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियां रखी गई हैं. तीर्थ यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी यात्री को रीवा जिले से गुजरते हुए किसी भी तरह की परेशानी न हो.

बेला बायपास, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव और चाकघाट में बनाए गए रैन बसेरों में तीर्थ यात्रियों के रुकने तथा उनके भोजन, पानी आदि वितरण की व्यवस्थाएं अधिकारियों के दल की ओर से की जा रही हैं. तीर्थ यात्रियों को आवश्यक दवाओं का भी वितरण इन स्थानों पर किया जा रहा है. 

Advertisement

इसके साथ ही जोगिनहाई टोल प्लाजा, सोहागी टोल नाका और चाकघाट बॉर्डर में वाहनों के निर्वाध आवागमन की व्यवस्था अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है.

रीवा-प्रयागराज मार्ग में रीवा जिले में कहीं भी वाहनों के जाम की स्थिति निर्मित नहीं हुई. मार्ग में तीर्थ यात्री बिना किसी परेशानी के रीवा जिले से गुजर रहे हैं. कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement