scorecardresearch
 

गोद लिया बेटा ही कातिल... मां की हत्या कर लाश को बाथरूम में दफनाया, फिर लिखवा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट, मगर हो गया भंडाफोड़

Crime News: साल 2015 में भुवनेंद्र नौकरी से रिटायर हो गए और 2016 में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई. तब से आरोपित दीपक अपनी मां उषा साथ रह रहा था. लेकिन दोनों मां-बेटों के बीच कम बनती थी. इसलिए दीपक दिल्ली चला गया था. अभी तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली से आया था.

Advertisement
X
पुलिस ने निकलवाया घर में दफन महिला का शव.
पुलिस ने निकलवाया घर में दफन महिला का शव.

मध्यप्रदेश के श्योपुर में गोद लिए बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को रुपए के विवाद में पहले सीढ़ियों से धक्का देकर गिरा दिया. फिर जमीन पर सिर पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया. अपराध छिपाने के लिए लाश को बाथरूम में चुन दिया. इतना ही नहीं, आरोपी बेटे ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. बाद में परिजनों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घर के बाथरूम से महिला की लाश बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

घटना श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक-7 की है. यहां रेलवे कॉलोनी निवासी भुवनेंद्र पचौरी (65 साल) और उनकी पत्नी उषा देवी (63 साल) के कोई संतान नहीं थी, इसलिए उन्होंने अनाथ आश्रम से 20 साल पहले दीपक को गोद लिया था. उस समय आरोपी दीपक 3 साल का था, तब से दीपक मां-बाप के साथ रह रहा था. 

साल 2015 में भुवनेंद्र नौकरी से रिटायर हो गए और 2016 में हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई. तब से आरोपित दीपक अपनी मां उषा साथ रह रहा था. लेकिन दोनों मां-बेटों के बीच कम बनती थी. इसलिए दीपक दिल्ली चला गया था. अभी तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली से आया था. 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

दीपक शेयर बाजार में घाटा हो जाने के बाद परेशान चल रहा था और वह अपने ऐशो-आराम के लिए बुजुर्ग मां से पैसे मांगता था और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था. हत्या के पीछे की मुख्य वजह मृतका की एक 30 लाख की FD थी जिसे आरोपी बेटा तुड़वाना चाह रहा था. लेकिन उसकी मां ने इनकार कर दिया था. 

Advertisement

इस तरह दिया घटना को अंजाम
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि आरोपी दीपक ने सीढ़ियों पर से धक्का देकर मां को गिराया और सिर पर वार कर हत्या कर दी. फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से बाथरूम में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.  

5 मई के बाद से गायब थी महिला 
पड़ोसियों और परिजनों ने पुलिस को बताया कि 5 मई को दिन में वृद्धा उषा को घर पर देखा गया था, उसके बाद दिखाई नहीं दी. मां की हत्या करने के बाद बेटे ने रिश्तेदारों को सूचना दी कि मां कहीं लापता हो गई. महिला के रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपित दीपक ने मां की हत्या करने की बात कुबूल कर ली. इसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने मृतका के घर जाकर घटना स्थल से शव बरामद कर शव पीएम के लिए भेज दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement