scorecardresearch
 

MP: लव मैरिज के 2 साल बाद पिता ने उजाड़ दिया बेटी का सुहाग, हत्या कर आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने दो साल पहले लव मैरिज की थी, जबकि उसके माता-पिता इससे सहमत नहीं थे. दो साल बाद लड़की जब त्योहार मनाने अपने पति के साथ गांव लौटी तो उसके परिजन ने उसका सुहाग उजाड़ दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
पिता ने उजाड़ दिया बेटी का सुहाग. (Representational image)
पिता ने उजाड़ दिया बेटी का सुहाग. (Representational image)

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बेटी की लव मैरिज से नाराज घरवालों ने सरेराह उसके पति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. लड़की अपने पति के साथ दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव आई थी. घटना के बाद से हत्या के आरोपी लड़की के पिता और चाचा समेत सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि करैरा तहसील के मछावली गांव में धीरू जाटव नाम के लड़के ने गांव की लड़की के साथ दो साल पहले लव मैरिज कर ली थी. इस शादी से लड़की के परिजन सहमत नहीं थे. इस वजह से धीरू को आशंका थी कि उसकी हत्या हो सकती है. इसी को लेकर वह शादी करने के बाद अहमदाबाद चला गया.

दो साल बाद त्योहार मनाने पति के साथ गांव लौटी थी लड़की

करीब 2 साल बाद दोनों दीवाली के त्योहार पर इस उम्मीद से गांव वापस आए कि अब परिजनों का गुस्सा शांत हो गया होगा. शनिवार शाम जब धीरू अपने रिश्तेदारों के साथ गांव की एक दुकान पर गया तो वहीं उसकी पत्नी के पिता सुरेश, चाचा कदम और अन्य पांच आरोपियों ने धीरू को पकड़ लिया. इसके बाद सभी ने जमकर मारपीट की.

Advertisement

लड़की के चाचा ने राइफल की बट से मारा, कुल्हाड़ी से किया गया वार

आरोपी है कि लड़की के चाचा कदम ने 315 बोर की रायफल के बट से भी मारा. इसी बीच धीरू की गर्दन पर एक आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे धीरू की मौत हो गई.

इस घटना को लेकर करैरा थाने में सुरेश, पवन, कदम, रूप, जीतू, ओमकार और स्वरूपा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल आरोपी कदम की 315 बोर की रायफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement