scorecardresearch
 

उज्जैन: महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, मृतक के परिजनों ने किया प्रदर्शन, सरकारी नौकरी और मुआवजा बढ़ाने की मांग

Ujjain Wall Collapse: शनिवार को मृतक अजय योगी के परिजनों ने दाह संस्कार से पहले मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आगर रोड के मोहन नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. वहीं, मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने मां की कि सरकारी नौकरी दी जाए और मुआवजा राशि बढ़ाई जाए.

Advertisement
X
अजय योगी के परिजनों ने किया प्रदर्शन.
अजय योगी के परिजनों ने किया प्रदर्शन.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास बनी दीवार मिट्टी धंसने से गिर गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.  हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन (उम्र 22 साल) और शिवशक्ति नगर के अजय योगी (उम्र 27 वर्ष) की मौत हुई है. वहीं शारदा बाई ( उम्र 40) और रूही उम्र (3) घायल हुए हैं. इनको इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को मृतक अजय योगी के परिजनों ने दाह संस्कार से पहले मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आगर रोड के मोहन नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने मोर्चा संभाला और प्रदर्शन कर रहे लोगों को एक तरफ धकेलकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई.

उज्जैन

ये भी पढ़ें- उज्जैन: भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इसी बीच प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर कुछ उपद्रवियों ने एक कार में तोड़फोड़ की और विवाद किया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने विवाद में शामिल लोगों की पहचान कर ली है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मोहन नगर चौराहे पर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा. इस प्रदर्शन में स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी के कुछ स्थानीय नेता भी शामिल थे. यहां लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement

उज्जैन

वहीं, मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और लोगों ने मांग की कि अजय के बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. अजय के घर पर उसके बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. इसलिए उसके परिवार से किसी को सरकारी नौकरी दी जाए और मुआवजा राशि बढ़ाई जाए. चार लाख से परिवार का गुजारा संभव नहीं है. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. वहीं एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मृतक के परिजनों की मांग सुन ली गई है और विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement