scorecardresearch
 

Bhopal Murder: केमिकल से लगाया पोछा, पर बदबू से फूटा भंडा... जिस पड़ोसी के फ्लैट को 4 बार खंगाला, वहीं मिला बच्ची का शव

Bhopal Rape Case: आरोपी ने बच्ची को मारने के बाद शव को एक बार नहीं, बल्कि चार बार ठिकाने लगाने की कोशिश की. लेकिन जब भी वो शव को बाहर ले जाने की कोशिश करता तो पुलिस की मौजूदगी देख वो शव को बाहर नहीं ले जा पाया और घर पर रखा रहा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिन से लापता 5 साल की नाबालिग बच्ची की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने न केवल दुष्कर्म के बाद हत्या करना कबूला है, बल्कि यह भी बताया कि बच्ची को मारने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की 4 बार कोशिश भी की थी. 

Advertisement

दरअसल, शाहजहांनाबाद इलाके में बीते मंगलवार से लापता 5 साल की बच्ची का शव उसके घर के सामने बने फ्लैट से जैसे ही बरामद हुआ, तो वहां रहने वाली दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया. उनमें से एक ने बताया कि उसके बेटे ने बच्ची को मारा है और भोपाल से भागने की फिराक में है, तो तुरंत आरोपी का फोटो सभी पुलिस थानों को भेजा गया. 

लाश मिलने के कुछ ही मिनटों में आरोपी का फोटो भोपाल के सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल में पहुंच चुका था. इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों समेत हर सार्वजनिक जगह पर आरोपी की तलाश शुरू की तो पुलिस की एक टीम को आरोपी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की तैयारी करता दिखा. जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वो भागने लगा और इस दौरान उसका पैर भी टूट गया. 

Advertisement

आरोपी का कबूलनामा 'पहले रेप, फिर हत्या'
पुलिस की पकड़ में आने के बाद जब आरोपी से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि मंगलवार को जब मल्टी में नगर निगम की फॉगिंग मशीन आई थी तो वहां धुआं हो गया था. उसी दौरान उसे सीढ़ी से अकेले उतरती हुई बच्ची दिखाई दी. वह बच्ची को पकड़कर घर के अंदर ले गया और पहले उसके साथ रेप किया फिर गला दबाकर मार डाला.

मां और बहन को पता चल गया

शाम को जब आरोपी की मां और बहन घर वापस आए तो उन्हें इसका पता चला. उन्होंने शव को घर के दूसरे कमरे में ऊपर की ओर एक खाली पड़ी पानी की टंकी में रखा और उसके ऊपर कपड़े डाल दिए. शव से बदबू आने लगी तो तेज गंध वाले केमिकल से पानी की टंकी के पास पोछा लगाते रहे. इसलिए शुरुआत में किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन गुरुवार को जब दुर्गंध तेज़ हुई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को उनके फ्लैट के बारे में बताया. सघन तलाशी ली गयी तो बच्ची का शव बरामद किया गया. 

4 बार शव ठिकाने लगाने की कोशिश

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची को मारने के बाद शव को एक बार नहीं, बल्कि चार बार ठिकाने लगाने की कोशिश की. लेकिन जब भी वो शव को बाहर ले जाने की कोशिश करता तो पुलिस की मौजूदगी देख वो शव को बाहर नहीं ले जा पाया और घर पर रखा रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bhopal: घर के सामने वाले फ्लैट में मिली लापता बच्ची की लाश, तीन दिन से थी लापता; भारी पुलिस फोर्स तैनात

उधर, पुलिस के 500 से ज्यादा जवान दिन-रात न केवल बच्ची को तलाश रहे थे, बल्कि एक हज़ार से ज्यादा फ्लैट की तलाशी भी ली गई. ड्रोन से मल्टी की छत को भी खंगाला गया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement