नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है. इसमें रीवा से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली इकलौती ट्रेन रीवा आनंद विहार, रीवा जबलपुर और रीवा रविवार स्पेशल ट्रेन शामिल है.
ट्रेनों के रद्द होने से रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वो इधर-उधर भटकते नजर आए. सुरक्षा की दृष्टि से मैहर, सतना रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.
बताया जा रहा है कि रविवार का दिन होने की वजह से महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तीर्थयात्री किसी भी हद तक जाने को तैयार है. सड़क मार्ग में जाम की स्थिति होने के चलते लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं लेकिन ट्रेन से भी सफर करना आफत बन गई है.
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की हुई मौत के बाद अब रीवा से चलने वाली तीन ट्रेन को अचानक रद्द कर दिया गया है. रीवा रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है. रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
रीवा से प्रयागराज जाने वाली आनंद विहार ट्रेन सहित रीवा जबलपुर शटल और रीवा रविवार स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन रद्द होने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्री काफी परेशान नजर आए. बता दें कि विंध्य का यह आखिरी स्टेशन है यहां से गिनी चुनी ट्रेनें ही चलती हैं जिसमें यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ी है जिसके चलते रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है. यात्रियों को असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. ट्रेन रद्द हुई है जिसके बाद यात्रियों के जाने के लिए व्यवस्था की जाएगी.
रीवा रेंज के आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने बताया कि जाम की स्थिति से तीर्थयात्री ट्रेन से जाने की कोशिश कर रहे है, इसलिए सड़क मार्ग के साथ ही रेलवे स्टेशन में भीड़ बढ़ी है. रीवा, मैहर, सतना, जैतवारा और डभौरा स्टेशन में सुरक्षा बढ़ाई गई है. अतिरिक्त बल लगाया गया है.