scorecardresearch
 

मेरठ के सौरभ राजपूत जैसे अंजाम का खौफ... ग्वालियर में पत्नी से डरा पति, बताया जान का खतरा

फरियादी पति ने पुलिस को पत्नी की मोबाइल चैट दिखाई, जिसमें वह कई लोगों से बातचीत करती नजर आ रही है. उसका आरोप है कि ये लोग पत्नी को भड़काकर रिश्ता तोड़ने की सलाह दे रहे हैं.

Advertisement
X
ग्वालियर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा युवक.
ग्वालियर पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा युवक.

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से पति-पत्नी के रिश्तों में खौफ का माहौल है. इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे एक युवक ने अपनी जान को पत्नी से ही खतरा बताया है. फरियादी का कहना है कि 5 महीने पहले पत्नी पूजा जोशी अपनी दोनों मासूम बेटियों को छोड़कर घर से सोने चांदी के जेवर और 2 लाख रुपए लेकर मायके में डेरा डाले हुए है.  

Advertisement

डबरा निवासी अनिल जोशी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पांच महीने पहले पत्नी पूजा अपनी दो मासूम बेटियों को छोड़कर सोने-चांदी के जेवर और दो लाख रुपये लेकर मायके चली गई. जब वह पत्नी को लेने सत्यनारायण की टेकरी स्थित उसके मायके गया, तो पूजा ने उसे धमकाकर भगा दिया. 

पत्नी ने कहा, "आइंदा यहां आया तो अंजाम बुरा होगा." अनिल ने पुलिस को पूजा की मोबाइल चैट दिखाई, जिसमें वह कई लोगों से बातचीत करती नजर आ रही है. उसका आरोप है कि ये लोग पूजा को भड़काकर उससे रिश्ता तोड़ने की सलाह दे रहे हैं.

अनिल और पूजा की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी. शुरू में सब ठीक रहा और दोनों की दो बेटियां हुईं. लेकिन बाद में पूजा अपने ट्रक ड्राइवर पति से नाखुश हो गई. फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों से उसने कई लोगों से संपर्क बनाए.

Advertisement

फरियादी को डर है कि उसका अंजाम मेरठ के सौरभ राजपूत जैसा न हो, जिसे पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मार डाला और शव के 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर पैक कर दिया था.

वहीं, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने बताया कि पूजा ने कुछ दिन पहले अनिल के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. लेकिन अनिल इससे इनकार करता है. थाना प्रभारी ने कहा, "शिकायत मिली है. दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश की जाएगी."  

Live TV

Advertisement
Advertisement