scorecardresearch
 

शादी के 2 दिन बाद प्रेमिका को ससुराल से भगा ले गया प्रेमी, दूल्हे को दी थी ये धमकी

प्रेमिका को उसका प्रेमी ससुराल वालों के सामने अपने साथ ले गया. विरोध करने पर उसने धमकी दी थी. साथ ही कहा था कि प्रेमिका की शादी उसकी मर्जी के बिना कराई गई है. उसने कहा कि वह प्रेमिका से पहले ही मंदिर में शादी कर चुका है. अब पीड़ित ससुराल पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement
X
एसपी ऑफिस में मौजूद पीड़ित ससुराल वाले.
एसपी ऑफिस में मौजूद पीड़ित ससुराल वाले.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका की शादी होने के बाद प्रेमी अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका की ससुराल पहुंचा और धमकी देते हुए उसे अपने साथ ले गया. प्रेमी ने ससुराल वालों से कहा कि लड़की की आपके बेटे से शादी उसकी मर्जी के बिना हुई है. मैं और लड़की पहले ही मंदिर में शादी कर चुके हैं. इलाके में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

दरअसल, शिवपुरी से एक युवक की बारात 3 अप्रैल को मुरैना जिले के ग्राम सहसराम गई थी. 4 अप्रैल को बहु की विदा कराकर बाराती शिवपुरी आए और 6 अप्रैल को दुल्हन का प्रेमी नीरज धाकड़ शिवपुरी अपने दोस्तों के साथ आ धमका. 

नीरज ने हंगामा मचा दिया. कहने लगा कि वह अपनी प्रेमिका को साथ ले जाने आया है. जब प्रेमिका के पति और ससुराल वालों ने विरोध किया तो नीरज ने उन लोगों को धमकी दी और कहने लगा कि वह और प्रेमिका पहले ही मंदिर में शादी कर चुके हैं. 

जबरदस्ती हुई है प्रेमिका की शादी

नीरज ने आगे कहा कि प्रेमिका के पिता ने जबरन उसकी शादी यहां कराई है. उसकी मर्जी के बिना ही यह शादी करा दी गई है. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. प्रेमिका भी मेरे साथ जाना चाहती है. इसलिए मैं उसे साथ ले जा रहा हूं. 

Advertisement

ससुराल वालों को दी धमकी

नीरज अपने साथियों के शिवपुरी पहुंचा था. जब वह लड़की लेकर जाने लगा तो ससुराल वाले और दूल्हे ने उसका विरोध किया. इस बात पर नीरज ने उनको धमकी देते हुए कहा कि उसे रोका नहीं जाए. नहीं तो कुछ अनर्थ हो जाएगा. इस बात पर सभी पीछे हट गए और नीरज प्रेमिका को कार में बिठाकर अपने साथ ले गया.

थाने में दर्ज कराई है शिकायत

ससुराल वालों ने घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया का कहना है कि मामले में अधिक जानकारी ली जा रही है. हमारी कार्रवाई जारी है.

 

Advertisement
Advertisement