मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने राज्य के 'बढ़े हुए कर्ज' के विरोध में खुद को लोहे की जंजीरों से बांध लिया और बीजेपी सरकार पर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बजट के प्रतीक काले कपड़े में लिपटी गठरी और तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे. उन्होंने राज्य के 'बढ़े हुए कर्ज' को उजागर करने के लिए खुद को जंजीरों में बांध लिया.
सिंघार ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही और कर्ज लेने की आदत ने आम जनता को कर्ज की जंजीरों में जकड़ दिया है. हर व्यक्ति पर ₹55,000 से ज्यादा का कर्ज थोप दिया गया है, और सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है. आम आदमी का हाल बेहाल है, वो कर्ज के बोझ तले दबकर रह गया है, लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. आम जनता पर पड़ने वाले बोझ के विरोध में कांग्रेस विधायक दल के साथ 'कर्ज की पोटली और जंजीरों को पहनकर' विधानसभा परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया.
बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्लास्टिक के सांपों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ बीजेपी सरकारी नौकरियों की रिक्तियों पर 'नागिन' की तरह बैठी हुई है." इससे पहले सोमवार को विपक्षी दल के विधायकों ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए काले मास्क पहने.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को सदन में बजट पेश किया. इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 2025-26 के लिए राज्य का बजट करीब 4.21 लाख करोड़ रुपए का होगा.