scorecardresearch
 

CM शिवराज के गढ़ में थी सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा की सभा, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां तो लौट गए अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने प्रत्याशी मिर्ची बाबा की तुलना की. कहा कि हमारे बाबा भी उत्तर प्रदेश वाले बाबा से कम नहीं हैं, और दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए तो हमारे 20 और वह 19 ही निकलेंगे.

Advertisement
X
सभा में कुर्सियां खाली होने पर अखिलेश यादव नर्मदा पूजन करके लौट गए.
सभा में कुर्सियां खाली होने पर अखिलेश यादव नर्मदा पूजन करके लौट गए.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मिर्ची बाबा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन सभा स्थल पर कुर्सियां खाली होने कारण वापस लौट गए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में आयोजित सपा की सभा में गिनती के लोग ही पहुंचे थे. इसी वजह से अखिलेश यादव ने बुधनी नर्मदा घाट पर पूजा-अर्चना कर लौटना ही उचित समझा.  

Advertisement

अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बुधनी की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा का सहयोग और समर्थन करे.

वहीं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मिर्ची बाबा की तुलना करते हुए कहा कि हमारे बाबा भी उत्तर प्रदेश वाले बाबा से कम नहीं हैं, और दोनों को साथ खड़ा कर दिया जाए तो हमारे 20 और वह 19 ही निकलेंगे.

डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे, सीएम का चेहरा नहीं

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि यह डबल इंजन की सरकार के इंजन आपस में टकरा रहे हैं. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के इतने दावेदार हैं, जितने यहां पर संभाग नहीं हैं.

केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारने पर अखिलेश यादव बोले कि राजनीति में प्रमोशन होता है. लेकिन MP पहला प्रदेश है जहां राजनीति में डिमोशन हुआ है. एमपी में डबल इंजन की सरकार है और एक सड़क बता दो यहां जिस पर इमरजेंसी में हवाई जहाज उतर सके. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार ने महिलाओं को पेंशन दी, उसी की कॉपी करके एमपी में लाड़ली बहना योजना चला रहे हैं

Advertisement

I.N.D.I.A. पर अखिलेश का बयान

वहीं, I.N.D.I.A. को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि I.N.D.I.A.  है, लेकिन विधानसभा चुनाव में नहीं है. भविष्य क्या होगा, वह आगे तय होगा. हमारा गठबंधन PDA है. एनडीए को PDA हराएगा. PDA मतलब पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक आदिवासी हैं. हमें संविधान बचाना है. 

चमत्कार हो गया कि कांग्रेस के लोग बदल गए

वहीं, सपा प्रमुख ने आगे कहा, कांग्रेस के लोग बदल गए. चमत्कार हो गया. जिन्होंने जातिगत जनगणना रोकी, समाज को पीछे छोड़ दिया, आजादी के बाद वो एक्सरे की बात कर रहे हैं. अब तो एमआरआई और सीटी स्कैन से पता चल जाता है कि बीमारी क्या है? कांग्रेस अभी भी एक्स-रे कराने के मूड में है.  'जब MRI है तो X RAY का क्या काम...', जातिगत जनगणना पर राहुल बनाम अखिलेश

Live TV

Advertisement
Advertisement