scorecardresearch
 

गड़ा धन निकालने के नाम पर घर में ही रहने लगा था तांत्रिक, पिता-पुत्र को राजस्थान भेजा, 3 महिलाओं से करता रहा रेप

Crime News: तांत्रिक ने धन निकालने का लालच देकर परिवार के सदस्यों को अपने झांसे में फंसाया. उनके घर जाकर रहने लगा. पीड़ितों के अनुसार, तांत्रिक ने उन्हें गले में बांधने के लिए कथित ताबिज दिए थे. इसके बाद महिला के पति और पुत्र पर दबाव बनाकर मेहंदीपुर मंदिर दर्शन करने भेज दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को रेप केस में गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को रेप केस में गिरफ्तार किया.

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गड़ा हुआ धन निकालने का झांसा देकर तांत्रिक ने एक परिवार की तीन महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, तथाकथित तांत्रिक बलवीर सिंह पिता महावीर बैरागी निवासी ग्राम बेगू जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) एक सप्ताह पहले किसी काम से आलोट (रतलाम जिला) आया था. आलोट रेलवे स्टेशन पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य के मित्र से तांत्रिक की पहचान हुई थी. तांत्रिक ने उसे गड़ा धन निकालने का कहा था. 

तांत्रिक ने धन निकालने का लालच देकर परिवार के सदस्यों को अपने झांसे में फंसाया. उनके घर जाकर रहने लगा. पीड़ितों के अनुसार, तांत्रिक ने उन्हें गले में बांधने के लिए कथित ताबिज दिए थे. इसके बाद महिला के पति और पुत्र पर दबाव बनाकर मेहंदीपुर मंदिर दर्शन करने भेज दिया.
 
तांत्रिक ने शर्त रखी कि घर पर महिलाएं ही रहेंगी, तभी वहां तांत्रिक क्रिया कर पाएंगे. पति और पुत्र राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी बाहर चले गए. इसके बाद तांत्रिक बलवीर सिंह ने परिवार एक महिला को पानी में मिलाकर कुछ पिला दिया. अचेत होने पर उसने महिला से दुष्कर्म किया. 

Advertisement

पीड़िता का कहना है कि इसी प्रकार तांत्रिक ने उनकी बेटी और रिश्ते की बहन के साथ भी दुष्कर्म किया. विरोध करने पर वह चाकू-छुरी लेकर धमकाता भी रहता था. जब महिला की दूसरी बेटी घर पहुंची, तो उसने तत्काल पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस के अनुसार, तांत्रिक द्वारा महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का मामला आया है. पीड़िताओं के बयान लिए जा रहे हैं.आरोपी के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. देखें पुलिस अधिकारी का बयान:-

 

Live TV

Advertisement
Advertisement