scorecardresearch
 

अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा कल, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले रविवार सुबह करीब 11 बजे ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर - चंबल क्लस्टर की 4 लोकसभा सीटों की प्रबंधन समितियों की बैठक में शामिल होंगे. इसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना संसदीय क्षेत्र के तकरीबन 400 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

Advertisement
X
अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे
अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 25 फरवरी को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे. गृह मंत्री यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है.

Advertisement

अमित शाह सबसे पहले रविवार सुबह करीब 11 बजे ग्वालियर पहुंचकर ग्वालियर - चंबल क्लस्टर की 4 लोकसभा सीटों की प्रबंधन समितियों की बैठक में शामिल होंगे. इसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना संसदीय क्षेत्र के तकरीबन 400 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर करीब 3 बजे खजुराहो पहुंचेंगे और लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में सागर कलस्टर के करीब 2300 बूथों के करीब 25,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

शाम 7 बजे अमित शाह भोपाल पहुंचकर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे. इस आयोजन में करीब दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इसी दौरान अमित शाह केंद्र सरकार की योजनाओं के तीन लाभार्थियों से भी संपर्क करेंगे.

Advertisement

बता दें कि बीजेपी सभी राज्यों में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर तैयारियों में जुटी है. वहीं मध्य प्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनाव में फिर जीत दर्ज कर पार्टी की नजर अब राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें आती हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां की 29 में से 28 सीटें जीती थीं. कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीत पाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement