scorecardresearch
 

अमित शाह ने अचानक बनाया मध्य प्रदेश दौरे का प्लान, मंगलवार शाम मीटिंग कर लौट आएंगे दिल्ली

अमित शाह का यह दौरा सोमवार शाम अचानक तय हुआ. गृह मंत्री शाह शाम करीब 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे और स्टेट हेंगर से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 7.30 से 11.30 बजे तक पार्टी कार्यालय में सीएम, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के बड़े नेताओं और संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement
X
अमित शाह फाइल फोटो
अमित शाह फाइल फोटो

मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृहमंत्री का अचानक से दौरा तय हुआ है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं जहां वे बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह रणनीति तय करेंगे. इसलिए बीजेपी के सभी बड़े नेताओं को कल भोपाल बुलाया गया है. 

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा सोमवार शाम अचानक तय हुआ. गृह मंत्री शाह शाम करीब 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे और स्टेट हेंगर से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां शाम 7.30 से 11.30 बजे तक पार्टी कार्यालय में सीएम, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी के बड़े नेताओं और संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे. रात करीब 12 बजे अमित शाह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

बीजेपी से अमित शाह के दौरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि अमित शाह पार्टी नेताओं को कोई अहम ज़िम्मेदारी सौंपने या बड़ा संदेश देने जा रहे हैं. 

दरअसल, हाल ही में बीजेपी ने अमित शाह के खास माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है और इसके 2 दिन बाद ही अचानक से अमित शाह का यह दौरा तय हुआ है.

Advertisement

4 राज्यों में चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त
BJP ने इसी साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हाल ही में अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्त की है. इसी क्रम में बीजेपी ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. मध्यप्रदेश में भूपेन्द्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है. साथ ही अश्वनी वैष्णव सहप्रभारी बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement