मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. दुकानों को जबरन बंद करवा दिया और आगजनी कर विरोध जताया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी दीपक कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, बुधनी तहसील के बकतरा गांव में शराब पीने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया. झगड़े के दौरान युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आगजनी और बंद
युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवारवालों और ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने बाजार को पूरी तरह बंद करा दिया और कुछ जगहों पर आगजनी भी की.
पुलिस ने संभाली स्थिति, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश की. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया और परिजनों को समझाइश दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
मामले में SP ने कही ये बात
आजतक से बातचीत में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है. युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है.